- डिजायर के मैनुअल संस्करण की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.28 लाख रुपये
- स्वचालित गियर वाले संस्करण की कीमत 7.31 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये
नई दिल्ली, 20 मार्च (एजेंसी)। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का नया संस्करण शुक्रवार को पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये के बीच बताई गई है। कंपनी के अनुसार डिजायर के मैनुअल संस्करण की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.28 लाख रुपये है वहीँ स्वचालित गियर वाले संस्करण की कीमत 7.31 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये तक है।
You’ve waited for the Ultimate. So what good is an SUV if it's not a CRETA. That says it all. Experience #AllNewCRETA, the Ultimate SUV fully loaded with Segment Leading features and a Powerful Performance with Traction Control Modes (Snow, Sand, Mud).
— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 18, 2020
कंपनी के कार्यकारी निदेशक शंशाक श्रीवास्तव ने कहा कि इस श्रेणी में 55 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ डिजायर के पास 20 लाख से अधिक ग्राहकों का भरोसा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नई डिजायर 2020 में नई पीढ़ी के के-सीरीज इंजन है। साथ ही इसकी बाहरी और आंतरिक सज्जा को प्रीमियम बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इसमें देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगायी गयी है। इसमें बीएस-6 मानकों के अनुरूप पेट्रोल इंजन लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल श्रेणी में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है जबकि स्वचालित गियर श्रेणी में 24.12 किलोमीटर तक जाती है।