ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A32 लांच किया
-
भारत में लॉन्च हुए Oppo A53 का ही रिब्रांडेड वर्जन
Oppo A32 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है
नयी दिल्ली 11 सितम्बर (एजेंसी) चीनी बाजार में ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A32 लांच किया है जो कि भारत में लॉन्च हुए Oppo A53 का ही रिब्रांडेड वर्जन है। बता दे कि Oppo A53 को भारत में इसी साल जुलाई में लांच किया गया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार Oppo A32 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है, जबकि ग्राहक को लुभाने के उद्देश्य से इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीँ इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बता दे कि चीनी बाजार में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,199 यानी करीब 12,880 रुपये रखी गयी है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 1,499 यानी करीब 16,100 रुपये तय की गयी है। इस स्मार्टफोन को मिंट ग्रीन, फैंटसी ब्लू और ग्लास ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध करवाया गया है। बता दे कि बाज़ार में Oppo A32 की बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार Oppo A32 में एंड्रॉयड 10 आधारित कलरओएस 7.2 दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में पंचहोल स्टाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि एक मैक्रो लेंस है।
इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5एम का हेडफोन जैक है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।