ग्लोबल मार्केट में सिर्फ 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट के साथ ही लॉन्च किया गया
-
भारत में 6GB रैम ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा
इस स्मार्टफोन को 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली 19 जुलाई (एजेंसी) 9 को अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च किये गये रेडमी नोट को कल भारत में लॉन्च किया जा रहा है, जिसे भारत में 6GB रैम ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा। बता दे कि इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में सिर्फ 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट के साथ ही लॉन्च किया गया था। सूत्रों के अनुसार भारत में लांच इस सीरिज में 3 GB रैम का ऑप्शन नहीं होगा। हालांकि 4GB रैम ऑप्शन को बेस वैरिएंट के तौर पर उतारा जाएगा। वहीँ इस सीरीज के रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को भारतीय बाजार में इस साल की शुरुआत में ही पेश कर दिया गया था।
भारत में इस स्मार्टफोन को 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, जहां इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीँ सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 9 में 5020mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स के साथ 22.5W फास्ट चार्जर मिलता है। बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो क्वाड कैमरा यूनिट के ठीक नीचे दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC (चुनिंदा बाजार), इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, GPS, A-GPS मिलते हैं।