RBI ने HDFC बैंक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
-
जुर्माना सब्सिडियरी जनरल लेजर में बैलेंस कम होने के मामले में लगाया गया
19 नवंबर को बैंक के सीएसजीएल अकाउंट में कुछ सिक्योरिटीज में बैलेंस की कमी
नई दिल्ली 11 दिसम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दे कि यह जुर्माना सब्सिडियरी जनरल लेजर (SGL) में बैलेंस कम होने के मामले में लगाया गया है। बता दे कि यह जानकारी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में दी है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 दिसंबर को उस पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि (SGL) में जरूरी पूंजी के स्तर से कम बैलेंस हो गया था। बैंक ने कहा कि उसे 9 दिसंबर को रिजर्व बैंक का आदेश मिला था।
वहीँ बैंक ने कहा कि 19 नवंबर को बैंक के सीएसजीएल अकाउंट (CSGL Account) में कुछ सिक्योरिटीज में बैलेंस की कमी हो गई थी। बता दें कि यह दूसरा मामला हाल में है जब बैंक को रिजर्व बैंक की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। हाल में रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को अगले आदेश तक नई डिजिटल लांचिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया है। आरबीआई ने यह भी कहा कि बैंक नया क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक के डिजिटिल प्लेटफॉर्म में लगातार दो सालों से गड़बडी मिल रही है।