शेयर बाजार लगातार 6वें कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला
-
BSE सेंसेक्स की शुरुआत रिकॉर्ड 47,026 के स्तर के साथ हुआ
निफ्टी 42.70 अंक नीचे 13,698.00 पर कारोबार कर रहा है
नई दिल्ली 18 दिसम्बर (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी विदेशी निवेश के चलते शेयर बाजार लगातार 6वें कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला। जी हां, आज यानी शुक्रवार को BSE सेंसेक्स की शुरुआत रिकॉर्ड 47,026 के स्तर के साथ हुआ। इंडेक्स फिलहाल 144.37 अंक नीचे 46,745.97 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 42.70 अंक नीचे 13,698.00 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 46,630.31 को टच किया। वहीं, बर्गर किंग का शेयर लोअर सर्किट पर करीब 10% नीचे 161.45 रुपए पर पर आ गया है।
फ़िलहाल BSE में 2,842 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें से 966 शेयर बढ़त और 1,738 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आज 200 कंपनियों के शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि 23 कंपनियों के शेयर 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बड़ी कंपनियों में SBI, HDFC, RIL और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसमें HDFC और HDFC बैंक के शेयरों में 2-2% तक की गिरावट है।