What is Systematic investment plan in hindi: के द्वारा धन निवेश करना उन लोगो के लिए एक बेहतर तरीका है, जिन्हें शेयर बाजार (Stock Market) के विषय में अधिक जानकारी नहीं है और निवेशक का इसमें जोखिम भी कम उठाना पड़ता है। SIP निवेश एवं बचत की एक ऐसी पद्धति है जिसके अंतर्गत कोई भी निवेशक एक निश्चित अंतराल में एक निश्चित राशि अपने निर्धारित शेयर में निवेश करता रहता है उदहारण सोना है क्योंकि सोने जैसी कमोडिटी पर भी SIP द्वारा ही निवेश किया जाता है । साथ ही जानिए लोन क्या है (What is Loan), लोन के बारे में विस्तार से जानकारी।
SIP (Systematic Investment Plan) का मतलब है कि व्यवस्थित निवेश योजना, वैसे इसे क्रमबद्ध निवेश योजना भी कह सकते है क्योंकि SIP में एक बराबर समय के अंतराल में, एक बराबर राशि एक ही मद में निवेश की जाती है | उदहारण हेतु मान लीजिये कि किसी निवेशक के पास निवेश करने के लिए पचास हजार रुपये है मगर वो इस धनराशी को एक भी में निवेश न कर के SIP में पांच हजार प्रति माह के हिसाब से दस माह तक निवेश कर सकता है |
शेयर बाजार, म्यूचुअल फण्ड अथवा Gold ETF में SIP के द्वारा कोई भी निवेशक प्रति दिन, प्रति सप्ताह अथवा प्रति माह के अन्तराल में निवेश कर सकता हैं | सैलरी पेशा लोगों के लिये SIP निवेश का सबसे सरल उपाय है क्योंकि हर महीने अपनी सैलरी से नियमित और अनुशासित ढंग से कुछ बचत करके बड़ा निवेश सिर्फ SIP द्वारा ही किया जा सकता है | किसी भी म्युचुअल फण्ड में एडवांस चैक दे कर अथवा ऑनलाइन भी SIP में निवेश किया जा सकता है | SIP में निवेश करने की न्यूनतम राशी 500 प्रति माह है |
SIP का सबसे बड़ा फायदा रिस्क के चांस कम होना है | यदि निवेशक के पास पचास हजार रुपये शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए है जिन्हें निवेशक शेयर बाजार में एक बार में लगा देता है और अगले दिन शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे, इस बात से निवेशक अनजान होता है | परन्तु यदि यही निवेश निवेशक थोड़े थोड़े अंतराल में बाँट कर करे तो रिस्क में कम राशी गवाने की संभावना रहती है |
ऑनलाइन जा कर भी SIP द्वारा निवेश किया जा सकता है, इसलिए एक निश्चित तारीख को म्यूचुअल फण्ड आपके खाते से निश्चित राशि लेकर आपके चुने हुए प्लान में निवेश कर देता है |
अगर SIP में निवेश को आप प्यासे कौवे की कहानी द्वारा समझेंगे तो जल्दी समझ आ जायेगा | जिस तरह घड़े के कम पानी को कौवे ने छोटे छोटे पत्थर डाल कर पानी के स्तर को ऊपर ला कर घड़ा भर दिया और पानी पी लिया था ठीक उसी प्रकार SIP में निवेश भी है |