- बिलबाओ ने पेनल्टी शूटआउट में रीयाल बेटिस को 4 . 1 से हराया
- राउल ने बराबरी का गोल करके मैच को शूटआउट तक खींचा
- दो चरण में खेले जायेंगे सेमीफाइनल
मैड्रिड , 05 फरवरी (एजेंसी)। एथलेटिक बिलबाओ ने पेनल्टी शूटआउट में रीयाल बेटिस को 4 . 1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बना ली। राउल गार्शिया ने निर्धारित समय में आखिरी मिनट में बराबरी का गोल करके मैच को शूटआउट तक खींचा था। उन्होंने शूटआउट में भी गोल किया।
यह भी पढ़ेंं : धिक्कार – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | dhikkar premchand hindi story
23 बार की कोपा चैम्पियन के लिये शूटआउट में इनाकी विलियम्स,जोन मोरसिलो और यूरी बेरचिचे ने भी गोल दागे। सेमीफाइनल दो चरण में खेले जायेंगे।
यह भी पढ़ें : GAYATRI MATA KI AARTI HINDI LYRICS |गायत्री माता की आरती