- सऊदी अरब में एक तेल प्रतिष्ठान पर ‘प्रक्षेपास्त्र’ दागा गया
- हमले से टैंक में आग लगी,हमले में कोई हताहत नहीं हुआ
- विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
दुबई, 26 मार्च (एजेंसी)। सऊदी अरब में एक तेल प्रतिष्ठान पर ‘प्रक्षेपास्त्र’ दागा गया, जिससे ईंधन के एक टैंक में आग लग गई। यमन से लगी सीमा के पास दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब के जीजान में हुए हमले की तत्काल किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने सऊदी के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाल से बताया कि हमला बृहस्तपतिवार रात नौ बजे के बाद हुआ। बयान में बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए कहा गया, ‘‘हमले से एक टैंक में आग लग गई। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ यमन के हुती विद्रोहियों ने कई बार जीजान को निशाना बनाया है। हालांकि विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।