- विगत एक साल से लटका रखी थी शिक्षकों के वेतन की फाइल
- फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर कर रहा था पांच हजार रुपए की मांग
- महानिदेश ने बीएससी को 1 सप्ताह में जांच कर आंख्या देने के दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा, 09 फरवरी (एजेंसी)। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक पर शिक्षकों के शोषण करने और 1 साल से वेतन की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर 5000 रुपये मांगने का आरोप लगा है। इस संबंध में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएससी को 1 सप्ताह में जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के घर चोरों ने लगाई सेंध, कार लेकर फरार
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय विजय किरण आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि अनुज शर्मा ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई है कि बीएसए कार्यालय पर तैनात एक ककर्मचारी शिक्षकों का शोषण कर रहा है। आरोप है कि वह शिक्षकों की किसी भी फाइल को बिना पैसे के आगे नहीं बढ़ाता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद जांच शुरू करा दी गई है।
यह भी पढ़ें : चोटिल शाकिब ढाका टेस्ट से हुए बाहर