- म्युनिख ने डायनामो कीव को 5.0 से हराया
- नौ मैचों में 13 गोल कर चुके हैं लेवांडोवस्की
- बेनफिका ने बार्सीलोना को 3.0 से मात दी
Munich, 30 सितंबर (एजेंसी)। रॉबर्ट लेवांडोवस्की के दो गोल की मदद से बायर्न म्युनिख ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में उक्रेन के क्लब डायनामो कीव को गुरूवार को 5.0 से हरा दिया।
बायर्न ने सभी प्रतिस्पर्धाओं में लगातार नौवें मैच में तीन से अधिक गोल किये हैं। लेवांडोवस्की नौ मैचों में 13 गोल कर चुके हैं। बायर्न ने पहले मैच में बार्सीलोना को 3.0 से हराया था।
ये भी पढ़े : मेस्सी के बिना नाकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर बार्सीलोना
अब उसका सामना बेनफिका से होगा जिसने बार्सीलोना को 3.0 से मात दी। दिसंबर 2019 के बाद बायर्न ने पहली बार अपने मैदान पर दर्शकों के सामने खेला है। पिछले सत्र में यूरोपीय लीग के सारे मैच खाली स्टेडियम में खेले थे।