- डाबड़ी चौक: ज्वैलर की कार रूकवाकर बदमाश सोना लूटकर हुए फरार
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू करी
- पीड़ित की पहचान नारंग कॉलोनी निवासी मनीष धवन के रूप में हुई
नई दिल्ली, 25 जनवरी (एजेंसी)। वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके से दिनदहाड़े एक ज्वैलर से बाइक सवार बदमाशों द्वारा सोना लूट कर फरार होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान नारंग कॉलोनी निवासी मनीष धवन के रूप में हुई है, जिसका वशिष्ठ पार्क इलाके में शोरूम है। घटना के समय वह अपने शोरूम से सोना लेकर घर आ रहा था। जब वह डाबड़ी चौक पर पहुंचा तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे कार रोकने के लिए कहा। जब मनीष ने कार रोक दी तो उनमें से एक बदमाश उसके पास आया और फिर मनीष ने गाड़ी का शीशा नीचे कर उसे रोकने का कारण पूछा।
इतने में बदमाश ने चाकू निकाल लिया और उसे मारने की धमकी देते हुए उससे बैग मांगने लगा। मनीष ने बदमाश को अपना बैग दे दिया। जिसके बाद वह बाइक पर बैठा और दोनों बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 1 किलो 200 ग्राम सोना था। अब जनकपुरी थाना की पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।