- बच्चे की मां ने कुछ दूर तक पीछा किया, पर बाइक सवारों को नहीं पकड़ सकी
- सूचना पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच में जुटी
- प्रमोद कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो लोग पांच माह के बच्चे को लेकर गए हैं
मीरजापुर, 09 फरवरी (एजेंसी)। कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के बाहर सो रहे मजदूर के बच्चे को छीनकर बुधवार की भोर लगभग तीन बजे बाइक सवार दो बदमाश भाग गए। बच्चे की मां ने कुछ दूर तक पीछा किया, पर बाइक सवारों को नहीं पकड़ सकी।
सूचना पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच में जुटी है। सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी चंदन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में रहकर रेलवे द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में मजदूर है।
मंगलवार की रात वह खाना खाकर बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय के पास सोया था। उसकी पत्नी फिटकरी देवी पांच माह के पुत्र आशिक और अन्य बच्चों के साथ सोई थी। भोर में तीन बजे बाइक से आए दो युवकों में से एक ने पांच माह के आशिक को उठाया और बाइक पर बैठकर भागने लगा। बच्चे को उठाने पर फिटकरी देवी उठी और बाइक के पीछे दौड़ी पर उन्हें नहीं पकड़ सकी। शोर मचाने पर लोग जाग गए।
लोगों की सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कटरा कोतवाल प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बाइक सवार दो लोग पांच माह के बच्चे को लेकर गए हैं। सीसीटीवी आदि की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।