- ईधन से भरे ट्रक और बस में टक्कर के बाद लगी आग
- 53 लोग जिंदा जले, 21 से ज्यादा घायल
- बस देश के पश्चिमी हिस्से के एक गांव में ट्रक से टकराई
याउंदे (कैमरून), 28 जनवरी (एजेंसी)। कैमरून में बुधवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बस देश के पश्चिमी हिस्से के एक गांव में ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब अवैध रूप से ईंधन ढो रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर से आग लग गयी जिसकी वजह से इतनी संख्या में लोग हताहत हुए।