- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई बस
- हादसे में बस में सवार 2 लोगों की मौत हुई
- दो घंटे तक एक्सप्रेस वे पर आवागमन बंद रहा
New Delhi, 16 सितंबर (एजेंसी)। दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट बस बुधवार रात 1 बजे इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई।
हादसे में बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं। हादसा थाना सैफई क्षेत्र में तिमारुआ कट पर हुआ है।
हादसे के कारण दो घंटे तक एक्सप्रेस वे पर आवागमन बंद रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के लिए अफसरों को निर्देश दिया है।