- कोरोना के कारण पिछले वर्ष कान्स फिल्म समारोह को रद्द किया था
- समारोह समय से करीब दो महीने बाद 6-17 जुलाई को होगा
- फ्रेंच रिवेरा महोत्सव पिछले 75 वर्षों से आयोजित किया जा रहा
न्यूयॉर्क, 28 जनवरी (एजेंसी)। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष रद्द किए गए कान्स फिल्म समारोह को इस वर्ष जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि समारोह को लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया जा सके। कान्स के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि इस साल का समारोह अपने नियत समय से करीब दो महीने बाद 6-17 जुलाई को होगा।
फ्रेंच रिवेरा महोत्सव पिछले 75 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने इस बार इसे प्रभावित कर दिया है। कान्स समारोह को पिछले साल पहले जुलाई तक स्थगित किया गया फिर अंततः पूरी तरह रद्द कर दिया गया था।