New Delhi, 25 अक्टूबर (एजेंसी)। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत को भले ही हार मिली है, लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है। कप्तान कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के साथ सर्वाधिक अर्धशतकों के साथ बराबरी पर थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़े : ‘क्लासिको’ मैच में बार्सीलोना को झेलनी पड़ी हार
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने सात अर्धशतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा छह अर्धशतकों के साथ कोहली के सबसे करीबी भारतीय हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली- 10
क्रिस गेल- 09
महेला जयवर्धने- 07
रोहित शर्मा- 06