- ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से 12 साल के लड़के की मौत हुई
- तीन नाबालिग लड़कों सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
- शव को खोदकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शाहजहांपुर, 23 मार्च (एजेंसी)। एक ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने के बाद मारे गए एक 12 साल के लड़के को चुपके से दफनाने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अल्लाहगंज पुलिस सर्किल के तहत मऊ शाहजहांपुर गांव के कुछ नाबालिग लड़कों ने रविवार शाम अपने घर से एक ट्रैक्टर निकाला और अपने खेत की जुताई शुरू कर दी।
12 साल का एक नाबालिग लड़का ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था जब वह गलती से गिर गया और जुताई में इस्तेमाल किए जाने वाले रोटावेटर में फंस गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी ग्रामीण) संजीव बाजपेयी ने कहा कि लड़के शनि की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चे डर गए और जल्दबाजी में ट्रैक्टर लेकर लौट आए और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी।
एसपी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य फकीरे लाल और दिनेश ने लड़के को लगभग रात 10 बजे एक गड्ढे में दफना दिया। मृतक को दफनाने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सोमवार को शव को खोदकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।