- बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही हैं
- स्थानीय लोगों ने कोरोना-19 के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया
- बच्चन पांडे में अभिनेता अभिमन्यु सिंह खलनायक की भूमिका में
जैसलमेर 30 जनवरी (एजेंसी) बता दे कि आगामी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही हैं, हालाँकि अभी तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है, जिसके अनुसार फिल्म के यूनिट के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कोरोना-19 के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। भास्कर मोहल्ला के एक नागरिक ने वकील राज सिंह राठौर के साथ मिलकर मजिस्ट्रेट के सामने केस दर्ज कराते हुए कहा कि 200 से ज्यादा लोग सेट पर उपस्थित थे, जबकि मात्र 100 लोगों की अनुमति थी। आदित्य ने यह भी दावा किया है कि जैसलमेर को उत्तर प्रदेश का एक जिला दिखाया गया है, जिसके चलते यह जैसलमेर की टूरिज्म को नुकसान कर सकता है। यह शिकायत अक्षय कुमार, कृति सनन, जैकलिन फर्नांडीस, अरशद वारसी और साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ की गई है।
बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में अभिनेता अभिमन्यु सिंह खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 30 जनवरी को इस बारे में ट्वीट किया था। अभिमन्यु इसके पहले मां और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा फिल्म में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। वह कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुके है। फिल्मों में काम करने से पहले अभिमन्यु ने कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। उन्हें सोनी टीवी के शो कुसुम में अजय मालिया का किरदार निभाने के लिए जाना जाता था।
ABHIMANYU SINGH TO PLAY BADDIE OPP AKSHAY KUMAR… #AbhimanyuSingh to play the villain opposite #AkshayKumar in #BachchanPandey… Directed by #FarhadSamji… Produced by #SajidNadiadwala… 26 Jan 2022 [#RepublicDay] release. pic.twitter.com/3ouF11sGlY
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2021