- दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जाम से अलग रखा गया
- यूपी और उत्तराखंड को इससे अलग रखने की वजह नहीं बताई
- कुछ ताकतें आंदोलन को बदनाम करना चाहती हैं
नयी दिल्ली 06 फरवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम का ऐलान किया है, साथ ही साथ उन्होंने दावा किया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। हालाँकि सूत्रों के अनुसार जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, स्कूल बस को नहीं रोका जाएगा, वहीँ दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को इस जाम से अलग रखा गया है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में तो हर दिन जाम जैसे हालात रहते हैं, ऐसे में यहां जाम की क्या जरूरत है। हालांकि, उन्होंने यूपी और उत्तराखंड को इससे अलग रखने की वजह नहीं बताई। यह जरूर कहा कि इन दोनों राज्यों से किसानों को स्टैंडबाई पर रखा गया है और उन्हें किसी भी वक्त बुलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Tumhare pano ke neeche koi jameen nahi dushyant kumar ki gazal
राकेश टिकैत ने शांति की अपील करते हुए कहा कि कुछ ताकतें आंदोलन को बदनाम करना चाहती हैं। 26 जनवरी को भी ऐसा हुआ था। इस बार और ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। नजर रखें और साजिश करने वालों से बचें। वहीँ दर्शनपाल ने कहा कि आंदोलन में लंबा चलने के लिए युवाओं का साथ जरूरी है। युवा अपने गुस्से पर काबू रखें। कोई भी पुलिस या किसी अधिकारी से टकराव न करें। जबकि बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शांति से ही जीत मिलेगी। कुछ लोग चाहते हैं कि हिंसा हो, इसलिए ज्यादा सतर्क रहें। गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हमने अपने लोगों को मैसेज और फोन करके शांति बनाए रखने के लिए कहा है। सभी को यही बताया कि संयम रखेंगे तो ही शांति रहेगी।