- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रिट्वीट कर कहा ‘यह हमारे देश का आंतरिक मामला है’
- कांग्रेस ने फिर से एक बार अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर सवाल खड़ा करा
- गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार की नागरिकता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं
रायपुर, 04 फरवरी (वेबवार्ता)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट पर किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि ‘यह हमारे देश का आंतरिक मामला है।’ इसके साथ ही कांग्रेस ने फिर से एक बार अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें : कप्तान साहब – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Kaptan Sahab premchand story
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अपने ट्वीटर एकांउट पर ट्वीट करते हुए विदेश मंत्रालय का एक संदेश शेयर किया है, जिसे रिट्वीट करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा था कि ‘किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें।’ अभिनेता अक्षय कुमार के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अभिनेता पर तंज कसते हुए कहा है कि यह हमारे देश का आंतरिक मामला है।
यह भी पढ़ें : निष्ठुरता और प्रेम – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | nishthurta aur prem premchand story
गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार की नागरिकता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। कुछ साल पहले यह बात सामने आई थी कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है। इसके बाद से लोगों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और ट्रोल करने लगे थे। 2019 में लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने के बाद एक कार्यक्रम में अभिनेता ने खुद यह बात स्वीकार की थी कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है, हालाकि इस विवाद के बाद उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें : Vardaan Premchand Story | मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध हिंदी कहानी वरदान
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021