- आयकर विभाग के एक अफसर ने फंदा लगाकर जान दी
- एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए झालावाड़ में पकड़ा था
- कोर्ट ने 22 जनवरी को उन्हें जेल भेजा था
जयपुर 25 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार जयपुर के आरयूएसएस हॉस्पिटल में भर्ती आयकर विभाग के एक अफसर ने छठवीं मंजिल में बने वार्ड में बेडशीट से फंदा लगाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि आज यानी कि सोमवार तड़के 4 बजे उन्हें हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड ने फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद RUHS प्रबंधन और प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
बता दे कि सुसाइड करने वाले 45 वर्षीय विजय कुमार मंगला को 4 साल पहले सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए झालावाड़ में पकड़ा था। इसी मामले में कोर्ट ने 22 जनवरी को उन्हें जेल भेजा था, जिसके बाद उनकी कोविड-19 की जांच करवाई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जयपुर के प्रताप नगर स्थित RUHS में भर्ती करवाया गया था।