- कोविड-19 से संक्रमित हुए जोसेफ एस्ट्राडा
- एस्ट्राडा को एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती किया था
- शुरुआत में उनकी हालत में सुधार हो रहा था
मनीला, 07 अप्रैल (एजेंसी)। कोविड-19 से संक्रमित फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ एस्ट्राडा को वेंटिलेटर पर रखा गया है। एस्ट्राडा के बेटे एवं पूर्व सीनेटर जिंगोय एस्ट्राडा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिंगोय एस्ट्राडा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एस्ट्राडा (83) को एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुरुआत में उनकी हालत में सुधार हो रहा था। उन्होंने फेसबुक पर जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि सोमवार को उनके पिता की स्थिति खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा।