- पिछले 24 घंटों में 336 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
- औरंगाबाद में 58 नये मामले सामने आये और चार मरीज की मौत हो गयी
- हिंगोली में 16 और उस्मानाबाद में 15 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई
औरंगाबाद, 20 फरवरी (एजेंसी)। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों में 336 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं आठ और मरीज की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मराठवाड़ा क्षेत्र के जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से सर्वाधिक प्रभावित औरंगाबाद रहा जहां 158 नये मामले सामने आये और चार मरीज की मौत हो गयी। इसके अलावा जालना में 61, नांदेड़ में 45, बीड में 30 और परभणी में 13 मामले दर्ज किये गये तथा एक-एक मरीज की जान गयी। लातूर में 48, हिंगोली में 16 और उस्मानाबाद में 15 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।