- इजरायल की सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन बढ़ाया
- बेन गुरियन एयरपोर्ट सात फरवरी तक रहेंगे बंद
- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना दोगुना करा
तेल अवीव, 01 फरवरी (एजेंसी)। इजरायल की सरकार कोरोनोवायरस लॉकडाउन का विस्तार पांच फरवरी तक कर दिया है, जबकि बेन गुरियन एयरपोर्ट सात फरवरी तक बंद रहेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सोमवार की सुबह यह घोषणा की। सरकार ने आठ जनवरी को शुरू किए गए प्रतिबंधों के विस्तार को मंजूरी के लिए रविवार की रात बुलाई थी।
यह भी पढ़ें : अब उत्तराखंड में भी दिखेगा केजरीवाल विकास मॉडल : मनीष सिसोदिया
श्री नेतान्याहू कार्यालय ने आज सुबह एहतियाती उपयों के साथ लॉकडाउन के विस्तार को मंजूरी देने की घोषणा की। इसबीच बेन गुरियन हवाईअड्डा अतिरिक्त दो दिन सात फरवरी तक बंद रहेगा। इजरायल का मंत्रिमंडल बुधवार को कोरोना वायरस प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने की संभावना पर चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करेगा। श्री नेतन्याहू के अनुसार लॉकडाउन के उपायों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना दोगुना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री के लिए “सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता” से बाहर निकलने की चुनौती : कांग्रेस