- क्रॉले को संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी
- ईसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पिछली रात के …….
- इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी
चेन्नई, 04 फरवरी (एजेंसी)। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉले कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले क्रॉले को उसी दिन चेपॉक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी थी।
यह भी पढ़ें : Judgementall Hai Kya Full movie Leaked Online: तो क्या Tamilrockers पर लीक हो जाएगी कंगना की जजमेंटल है क्या ?
ईसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पिछली रात के स्कैन के नतीजे मिलने के बाद जाक क्रॉले को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।’’ इसमें कहा गया,‘‘स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई कि उनकी कलाई के जोड़ में चोट है और इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी।’’पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : Mahamrityunjaya Mantra का पुरश्चरण करने से मिलता है विशेष लाभ