Lucknow, 20 अक्टूबर (एजेंसी)। देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लखनऊ सहित देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने भारतीय संस्कृति और संस्कार की महिमा और उसके महत्व को महाकाव्य का स्वरूप दिया। महर्षि ने समाज में समरसता और सौहार्द को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। उनकी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन है।
ये भी पढ़े : शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा अध्यक्ष मायावती ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर लखनऊ सहित प्रदेशवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।