- दिल्ली बुल्स् ने कलंदर्स को छह विकेट पर 107 रन पर रोका
- लुईस ने 18 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद 48 रन बनाये
- बुल्स का सामना पहले क्वालीफायर में नार्दर्न वारियर्स से होगा
अबुधाबी, 05 फरवरी (एजेंसी)। एविन लुईस (48)और रवि बोपारा (37)की उपयोगी पारियों के दम पर दिल्ली बुल्स ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में कलंदर्स के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए उसे नौ विकेट से हरा दिया। दिल्ली बुल्स् ने कलंदर्स को छह विकेट पर 107 रन पर रोका और 16 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें : zombie full hd movie download tamilrockers 2019 zombie tamil full hd movie download 480p 720p online in hindi dubbed filmywap filmyzilla isaimini
सलामी बल्लेबाज लुईस ने 18 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाये जबकि बोपारा 15 गेंद में दो छक्कों और पांच चौकों के साथ 37 रन बनाकर नाबाद रहे।बुल्स का सामना पहले क्वालीफायर में नार्दर्न वारियर्स से होगा।