- झट्टीपुर इनलैंड कंटेनर डिपो से विदेशी ब्रांड की 60 लाख सिगरेट स्टिक जब्त
- विदेशी ब्रांड की सिगरेट के बारे में डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस से जानकारी मिली
- कस्टम अधिकारी इस बात की कार्रवाई कर रहे की सिगरेट आगे कहां भेजी जाने वाली थी
नई दिल्ली, 08 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली कस्टम ने पानीपत के झट्टीपुर इनलैंड कंटेनर डिपो से विदेशी ब्रांड की 60 लाख सिगरेट स्टिक जब्त की है। जिसकी कीमत 7.5 करोड रुपये है।
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन विदेशी ब्रांड की सिगरेट के बारे में डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस से जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली कस्टम ने पानीपत से सिगरेट जब्त की।
अधिकारियों को गुमराह करने के लिए इस कंटेनर में एल्युमिनियम स्क्रब होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें से 60 लाख रुपये की सिगरेट स्टिक बरामद हुई। जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।
कस्टम अधिकारी अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिगरेट आगे कहां भेजी जाने वाली थी।