इस बार गढ़ गंगा कार्तिक मेले के आयोजन को स्थगित किया
-
डीएम और एसपी की ओर से शासन को पत्र भेजा गया
पत्र में बढ़ते कोरोना के प्रसार का हवाला दिया गया
हापुड़ 27 सितम्बर (एजेंसी) कोरोना संकट के चलते इस बार गढ़ गंगा कार्तिक मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया हैं। इस मामले में डीएम और एसपी की ओर से शासन को पत्र भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार इस पत्र में बढ़ते कोरोना के प्रसार का हवाला दिया गया है। इससे पहले जिला पंचायत की ओर से मेले का आयोजन न करने के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश की जा चुकी है। गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर लगने वाला एतिहासिक कार्तिक मेला भी कोरोना की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। इस मेले में जिले के अलावा आसपास के प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं।
इस मेले को लेकर काफी पहले से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन इस मेले का आयोजन करना नहीं चाहता। जिला पंचायत भी बोर्ड बैठक के दौरान मेले का आयोजन न करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुका है। अब जिला प्रशासन ने भी इस पर संस्तुति करते हुए डीएम और एसपी की ओर से संयुक्त रूप से शासन को पत्र भेजा गया है। पत्र में हवाला दिया गया है कि इस मेले में दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में समय रहते दूसरे प्रदेशों की ओर से भी इस मामले में एडवाइजरी जारी कराई जाए कि श्रद्धालु मेले के लिए यहां न आएं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि यहां इतनी बड़ी संख्या में श्रद्घालु आते हैं तो उनके टेस्टिंग आदि की इतनी बड़ी संख्या में व्यवस्था नहीं हो पाएगी और कोरोना संक्रमण के फैलाव को और बढ़ावा मिलेगा। डीएम जयनाथ यादव ने बताया कि इस संबंध में संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा गया है। ताकि समय से दूसरे प्रदेशों में भी एडवाइजरी जारी की जा सके।