आखिर जिसका हम सब लोगों को बेसब्री से इंतजार था वो 2018 आ ही गया। इस साल जहां कुछ राशियों को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है वहीं कुछ राशियों के लिए ये साल कुछ समस्याओं से भरा भी हो सकता है। पीताम्बरा विद्यापीठ सीकरी तीर्थ के अधिष्ठाता और विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रशेखर शास्त्री ने बताया कि साल 2018 युं तो करीब करीब सभी राशियों के लिए विशेष फलदायी हैं मगर कुछ खास राशियों पर इस साल शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहेगी जिससे उन्हें पूरी वर्ष धनधान्य और खुशियों की प्राप्ति होगी। खुलासा डॉट कॉम में पढ़िए सभी बारह राशियों का राशिफल
मेष
मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2018 मिश्रित फल देने वाला साबित होगा । मई माह के बाद से आर्थिक बढ़ोतरी और पदोन्नति की पूरी संभावना है और बेरोजगारों को नौकरी मिलने के पूरे-पूरे आसार है | आपका सकारात्मकता स्वभाव आपके लिए लाभदायक साबित होगा । कार्यस्थल पर भी वरिष्ठों का सहयोग मिलने के पूरे आसार है, साथ ही साथ कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा भी होगी, जिसके चलते आपके सहकर्मी आपको नीचा दिखाने के अवसर तलाशते रहेंगे । छोटी-मोटी बातों को नज़रंदाज़ कर ग़ुस्से से बचे । चूँकि राशि का स्वामी मंगल ग्रह है अत: आप ऊर्जावान रहेंगे । हालाँकि व्यापारियों के लाभ स्थिति बन रही है, फिर भी कही भी निवेश करने से पूर्ण एक बार सोच ले, वरना नुकसान भी हो सकता है। कला, वित्त, मीडिया, प्रिंटिंग, नाट्य, पर्यटन, संगीत या फिर सौन्दर्य उत्पाद के कारोबार से जुड़े जातकों के भाग्य सवरने वाला है ।
वृषभ
वर्ष 2018 वृषभ राशि वालों के लिए सुखद और लाभप्रद होने वाला है, हालाँकि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। कार्यस्थल पर वरिष्ठों के सहयोग के साथ साथ जनवरी से मार्च के बीच पदोन्नति व आर्थिक लाभ होना संभव है । अपनी कौशलता व रचनात्मकता से प्रगति करने के पूरे आसार है, परंतु विवादों से बचे और कार्यस्थल पर कुछ भी बोलने से विचार कर लें। सितंबर माह में अपने काम पर विशेष ध्यान देना होगा। व्यापारियों को लेन-देन के मामले में सतर्कता बरतनी होगी। नया व्यापार-व्यवसाय शुरू करने के लिए अभी सही वक़्त नहीं है, प्रतीक्षा करें। कला, प्रिटिंग, मीडिया और पर्यटन से जुड़े जातकों को फायदा अवश्य होगा |
मिथुन
यह वर्ष मिथुन राशि वालों के लिए सुखद समय लेकर आ रहा है, जिसके चलते हर जगह इनके काम की प्रशंसा होगी तथा सहकर्मीयों का सहयोग प्राप्त होगा । आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और आप अपने लक्ष्य को पूर्ण रूप से प्राप्त कर लोगे । र्थिक लाभ होने की पूरी सम्भावना है। इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है, जो कि बुद्धि और ज्ञान का कारक है और इस वर्ष बुध आप पर मेहरबान है, जिसके प्रभाव से आपके विचार ही आपका लाभ करवाएंगे । शेयर बाजार व कहीं अन्य निवेश करने से पहले सोच-विचार जरुर करे तभी पैसे लगाएं। व्यापारियों के लिए थोडा कठिन समय है, जिसके चलते साझेदारों के साथ अनबन होने के आसार है, हालाँकि जल्द ही मामला सुलझ भी जाएगा।
कर्क
कर्क राशि वालों का वर्ष 2018 बहुत अच्छा जाने वाला है और उन्नति के योग नज़र आ रहे है । कार्यस्थल पर पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी, हालांकि कार्यस्थल पर अधिक मेल-जोल से दूर रहना चाहिए। छवि खराब हो सकती है। व्यापारियों को इस वर्ष कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, परंतु हताश न हों, आगे समय अच्छा है। परन्तु साझेदारी तथा किसी अन्य प्रकार के गठबंधन से बचें, इसके लिए अभी सही वक़्त नहीं है | व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग तथा बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी । दवा, खनिज और तकनीक से जुड़े जातकों के लिए शुभ योग हैं। यात्राएं का योग भी बन रहा है ।
सिंह
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ष सिंह राशि अपने कार्यस्थल पर करिश्माई प्रदर्शन कर के सबको प्रभावित करने वाले है, जिसके चलते उच्च पद प्राप्ति का भी योग बन रहा है | हो सकता है आपको नौकरी भी बदलनी पड़े । हालाँकि नव वर्ष के पहले 2 महीनों में बेहद सतर्कता की आवश्यकता है, परन्तु उसके बाद किस्मत आपके पक्ष में फैसले देगी | इस वर्ष यात्रा के योग के साथ साथ व्यस्तता भी बनी रहेगी ।व्यवसाय में बड़े मुनाफे की उम्मीद है अत: बड़ा निवेश करने के लिए भी यह समय शुभ है। प्रॉपर्टी, संचार, कपड़ा, रेस्टॉरेंट, बैकरी, इलेक्ट्रिक और खानपान, प्रिंटिंग प्रेस और आयात-निर्यात से जुड़े जातकों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।
कन्या
इस वर्ष में कन्या राशि वालों के लिए काम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, हालाँकि कुछ घटनाओं से ध्यान भटकने के आसार है, परन्तु संयत (Moderate) रहने में ही आपका भला है । आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी इसमें कोई दो राय नहीं है । कार्यस्थल पर कौशल और हुनर से काम बनते दिख रहे है तथा नौकरी बदलने के लिए भी यह सही समय है । सरकारी नौकरी करने वालों जातको की पदोन्नति का योग बन रहा है । कभी कभी ऐसे भी होगा जब मेहनत के अनुरूप फल नही मिलेगा, ऐसे में परेशान होने के बजाय धैर्य बनाकर रखें। चूँकि कन्या राशि का स्वामी बुद्धि और व्यापार का कारक बुध ग्रह होता है, जिसके परिणामस्वरुप नए व्यापार और काम के सिलसिले में किये गए कार्यो से अप्रत्याशित लाभ मिलने की पूरी पूरी सम्भावना है |
तुला
इस साल तुला राशि वालों का भाग्योदय हो रहा है और वो करियर में नई ऊंचाईयाँ छुएंगे । मेहनत का फल पदोन्नति के रूप में मिलेगा और इस राशि के जातको को आर्थिक लाभ होगा | वाणी पर कण्ट्रोल रखे क्योंकि आपकी सफलता देख कई सहकर्मी ईर्ष्यावश आपको नुकसान पहुँचाने की घात लगाया बैठे होंगे | व्यवसाय करने वाले जातकों की झोलियाँ भर देगा ये नया साल । विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है । कारोबार में सोना ही सोना बरसने वाला है, परन्तु बड़े निवेश या जमीन-जायदाद के सौदे के दौरान सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है।
वृश्चिक
इस राशि में जन्मे लोगो के लिए यह वर्ष चुनौतियों से भरा साबित होने वाला है | परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी, परन्तु आप चाहे तो अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर इन्हें अपने अनुकूल बना लोगे । साफ़ शब्दों में कहा जाए तो यदि आपको इस वर्ष सफलता प्राप्त करनी है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। व्यापार-सम्बन्धी यात्रा के योग बन रहे है । व्यापार में निवेश करने के लिए यह सही समय नहीं है । इस्पात, स्टील, ब्यूटी, स्पा, कपड़ों और आयात-निर्यात से जुड़े जातकों के लिए शुभ समय है |
धनु
इस वर्ष धनु राशि वालो के लिए किस्मत चमकाने के कई सुनहरे मौके होंगे, परन्तु सकारात्मकता का दामन थामे रहना होगा ।चूँकि इस राशि पर शनि का गोचर है अत: काफी मेहनत करनी होगी, तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो पायेगी । नए कारोबार में निवेश करने के लिए अच्छा समय है |संपत्ति या वाहन खरीदने का योग भी बन रहा है। शेयर बाजार में पैसे लगाने पर भी फायदा ही होगा | प्रिटिंग, आर्ट, क्राफ्ट, आयात-निर्यात या कपड़े से जुड़े जातकों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।
मकर
मकर राशि वालों के घर में सोना बरसने वाला है, यदि बेहतर और सही दिशा में प्रयासरत रहे तो लाभ होगा । विदेशी स्रोत से जुड़े कार्यों से भारी लाभ के संकेत भी मिल रहे हैं। हालाँकि कार्यस्थल पर विवादों से दूर रहे तथा वित्तीय मामलों में सतर्कता बरते । कागजातों पर हस्ताक्षर करते समय पूरा पढ़ें और उन्हें संभालकर रखें, कही कोई बड़ा धोखा न दे जाए । बड़े निवेश के हिसाब से समय प्रतिकूल है और कोई भी कार्य करने से पूर्व बड़े-बुजुर्गों और अनुभवी लोगों की सलाह जरुर ले । लोहा, स्टील, कपड़ा या आयात-निर्यात से जुड़े जातकों को खुशखबरी मिलेगी । सफल यात्रा योग भी बन रहा है ।
कुंभ
अच्छी आर्थिक वृद्धि के साथ पदोन्नति का योग इस बार कुम्भ राशि में बन रहा है । सकारात्मक सोच के साथ काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंने के कारण कार्यस्थल पर कोई अच्छा पद मिलेगा या कोई नई जिम्मेदारी मिलने के आसार है । अपने वरिष्ठों के साथ संबंध अच्छे बनाकर चले, लाभ होगा । मई से नवंबर की अवधि के बीच में विदेश यात्रा का योग भी बन रहा है। हो सकता कार्य से सम्बंधित यात्रा करनी पड़े । जनवरी से मार्च और दिसंबर के आखिरी में भूल कर भी क्रोध न करें तथा मानसिक शांति के लिए योग करें। व्यापार करने वाले जातको को अप्रत्याशित मुनाफा होने की पूरी सम्भावनाए है । आर्थिक मामलों में अनुभवी और करीबी लोगों से सलाह जरुर लें। जनवरी से मार्च की अवधि में साझेदारी भूल कर भी न करें, हालाँकि अप्रैल से मई तक रुके हुए सभी काम पूरे होते हुए नज़र आ रहे है ।
मीन
इस वर्ष इस राशि के जातको को कड़ी मेहनत करते हुए अप्रैल से सितंबर तक की अवधि में कार्यस्थल पर विशेष ध्यान देना बेहद आवश्यक । अक्टूबर के बाद समय बदलेगा और आप राहत कि सांस लेंगे | इस राशि के जातको को दिसंबर महीने में सावधानी बरतते हुए फैसले बहुत सोच समझ कर लेने होंगे वरना नुकसान आपकी ही बाट ताक रहा है । वरिष्ठ अधिकारियों से वाद-विवाद से बचे । यात्रा के योग बन रहे है । मल्टीनेशनल कम्पनीयों में कार्यरत जातकों के लिए समय बहुत अनुकूल है, जिससे पदोन्नति होने की सम्भावना है । यदि आप कारोबार करते है तो उतार-चढ़ाव संभव है । आर्थिक मामले में हर किसी पर आंख बंद करके विश्वास न करें तो बेहतर होगा । अक्टूबर से नवंबर में व्यापार को आगे ले जाने के कई बेहतरीन मौके मिमिलने से अप्रत्याशित मुनाफा होने की पूरी सम्भावना है |

ज्योतिष संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
पंडित चंद्रशेखर शास्त्री पीताम्बरा विद्यापीठ सीकरी तीर्थ
मोबाइल नम्बर +91 7055851111