Rahu in Second House in Hindi : वैदिक ज्योतिष में कुंडली के द्वितीय भाव को धन भाव भी कहा जाता है। इस भाव से जातक की आर्थिक स्थिति, उसे प्राप्त होने वाले परिवार का सुख, वाणी, जीभी, खाना पीना और संपत्ति के बारे में भी जाना जा सकता है। आइए खुलासा डॉट इन में जानते हैं राहू के दूसरे भाव में होने के प्रभाव।
कुंडली के दूसरे भाव में राहु जातक को शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करते हैं। माना जाता है कि ऐसे जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और उन्हें राजा या सरकार के द्वारा धन की प्राप्ति होती है। धन भाव में स्थित राहु जातक को व्यवहार कुशल भी बनाता है और लोग ऐसे जातकों पर आराम से भरोसा कर लेते हैं ये अलग बात है कि ये किसी के विश्वास पर खरे उतरे या न उतरे। ऐसे जातकों की ठोड़ी पर किसी न किसी प्रकार का निशान होता है और ऐसे जातकों की नाक सामन्यता लम्बी होती है।
द्वितीय भाव में स्थित राहु जातक को सभी प्रकार का सुख प्रदान करते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने जीवन काल में गौरव और आदर प्राप्त करते हैं और उन्हें विदेशों से भी धन की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि यहां स्थित राहु जातक को विदेशों से धन कमाने के बहुत मौके प्रदान करता है और जातक को जीवनकाल में देश और विदेशों में घूमने के बहुत मौके प्राप्त होते हैं। ऐसे जातक अपने शत्रुओं को आराम से परास्त कर लेते हैं।
दूसरे भाव में राहु होने से जातक की संतान की संख्या सामान्यता कम ही होती है और यहां स्थित राहु व्यक्ति के कामों में किसी न किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता रहता है। ऐसे जातकों की वाणी में किसी न किसी प्रकार के दोष होने की भी संभावना होती है। ऐसे जातक मांस मदिरा या किसी प्रकार के नशे के शौकीन भी हो सकते हैं। माना जाता है द्वितीय भाव में अशुभ राहु कई बार पैतृक संपदा का विनाश का कारण भी हो सकते हैं।
द्वितीय भाव में राहु कई बार जातक को बहुत खर्चीला भी बनाता है और व्यक्ति बेमतलब के कार्यों पर धन को बरबाद करता है।
राहु का अन्य भावों में फल
प्रथम भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in First House)
-
द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Second House)
तृ्तीय भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Third House)
-
चतुर्थ भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Fourth House)
पंचम भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Fifth House)
-
छ्टें भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Sixth House)
सप्तम भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Seventh House)
-
अष्टम भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Eighth House)
नवम भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Ninth House)
-
दशम भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Tenth House)
एकादश भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Eleventh House)
-
द्वादश भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Twelvth House)