Shani in Eleventh house in birthchart in hindi: वैदिक ज्योतिष में जन्मकुंडली का ग्यारहवां भाव लाभ स्थान या लाभ भाव के नाम से भी जाना जाता है। कुंडली का यह घर जातक की विभिन्न माध्यमों से होने वाली आय और उससे लाभ के बारे में बताता है। कुंडली का ग्यारहवां घर जातक को मिलने वाले अलग अलग तरह के लाभ जैसे लाटरी, इनाम सट्टेबाजी, शेयरबाजार से पैसा बनाने के बारे में भी देखा जाता है। जहां ग्यारहवें भाव पर शुभ ग्रहों के प्रभाव से जातक ईमानदारी और अच्छे कामों से धन प्राप्त करता है वहीं कई बार अगर ग्यारहवां भाव खराब ग्रहों के प्रभाव में आकर जातक का बहुत सा धन जुआ, शेयरबाजार, सट्टे आदि में नष्ट भी करवा देता है।
ग्यारहवां भाव (Eleventh house) अगर अशुभ प्रभावों में आ जाए तो जातक जीवन में आए सही मौकों को नहीं पहचान पाता और कई बार लाभ के मौकों को ऐसे ही गंवा देता है। किसी जातक का ग्यारहवां भाव (Eleventh house) खराब होने पर उसे व्यापार में घाटा भी उठाना पड़ सकता है। आइए खुलासा डॉट इन में जानते हैं ग्यारहवें भाव में बैठै शनिदेव जातक को कैसा फल प्रदान करते हैं।
जन्मकुंडली के ग्यारहवें घर में बैठै शनिदेव का फल (Shani in Eleventh house in birthchart)
वैदिक ज्योतिष में माना जाता है कि आमतौर पर किसी जातक की कुंडली में अगर ग्यारहवें भाव में शनि (Eleventh house Shani) विराजमान हो जाए तो यह जातक को शुभफल ही प्रदान करते हैं। एकादश भाव में बैठे शनि जातक को तरह तरह की विद्याओं में निपुण बनाते हैं जिससे जातक कई स्रोतों से धन कमाता है।

शनि (Shani) की यह स्थिति जातक को विनम्र और संतोषी स्वभाव का तो बनाती है साथ ही जातक अपने शत्रुओं आराम से विजय प्राप्त कर लेता है। वैदिक ज्योतिष में कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली के एकादश भाव (Shani in Eleventh) में शनि होते हैं तो ऐसे जातक जीवन पर्यंत निरोगी रहते हैं। उन्हें सामान्यता कोई बिमारी नहीं होती, अगर कभी कोई छोटा मोटा रोग हो भी जाता है तो वह स्वत: ही ठीक हो जाता है।
एकादश भाव में स्थित शनि (Saturn in eleventh house) जातक को भाग्यवान, विचारशील और संतोषी स्वभाव का बनाते हैं। ऐसा जातक जीवनभर बहुत सुखी रहता है और अलग अलग स्रोतों से धन कमाकर अच्छे घर, वाहन का सुख प्राप्त करता है। इस भाव में शनि जातक को बहुत से दोस्तों, ज्ञानियों और विद्वान लोगों से भी लाभ दिलवाते हैं।
कुंडली के अन्य भावों में शनि का फल देखें
जन्मकुंडली के प्रथम भाव में शनि का फल (shani in 1st house in kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के द्वितीय भाव में शनि का फल (Shani in 2nd house in Kundli(Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के तृतीय भाव में शनि का फल (Shani in 3rd House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के चतुर्थ भाव में शनि का फल (Shani in 4th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के पंचम भाव में शनि का फल (Shani in 5th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के षष्ठ भाव में शनि का फल (Shani in 6th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के सप्तम भाव में शनि का फल (Shani in 7th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के अष्टम भाव में शनि का फल (Shani in 8th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के नवम भाव में शनि का फल (Shani in 9th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के दशम भाव में शनि का फल (Shani in 10th House in Kundli (Vedic Astrology))
जन्मकुंडली के द्वादश भाव में शनि का फल (Shani in 12th House in Kundli (Vedic Astrology))
शनि का एकादश भाव में फल | Saturn in Eleventh House in Hindi