Shani dev ki mahima aur shani katha in hindi : वैसे तो ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। किसी व्यक्ति की कुंण्डली में अगर सिर्फ सूर्य ग्रह की अच्छी स्थिति है तो उसका जीवन राजाओं जैसा हो सकता है। खुलासा डॉट इन में जानिए इन्हीं शनिदेव की महिमा (Shani Dev Ki Mahima) के बारे में विस्तार से। Also Read: Story of Lord Shani: the story behind the most dreaded god
पौराणिक कथाओं के अनुसार नवग्रह परिवार में जहाँ सूर्य को राजा का स्थान प्राप्त है तो शनिदेव (Shani dev) को भृत्य का। पौराणिक ग्रंथों में शनिदेव की महिमा (Mahima Shani dev) का विस्तार से वर्णन है। शनि स्तोत्र (Shani stotra) के एक मंत्र में सूर्यपुत्र शनिदेव को महाबली और ग्रहों का राजा बताया गया है – ‘सौरिग्र्रहराजो’ महाबल:।’ शनिचालीसा (shani chalisa) के पाठ से होती हैं सभी मनोकामना पूरी ।

शनिदेव (Shani dev) ने की थी भगवान शिव (Shiv) की तपस्या
अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे ? ऐसा बिलकुल सम्भव है, जिस पर शिव जी की महिमा (Shiv Ji Ki Mahima) बरसने लगे उसके लिए सब कुछ सम्भव है। यदि प्राचीन ग्रंथों को पढ़ा जाए तो पता चलता है कि शनिदेव ने भगवान शिव की कठिन भक्ति व तपस्या कर नवग्रहों में सर्वश्रेष्ठ स्थान की प्राप्त की थी । जन्मकुंडली के किस भाव में देते हैं शनिग्रह (Shani Grah) कैसा फल जानिए।

क्यों रखते हैं शनिदेव (Shani Dev) सूर्य से शत्रुता
पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार सूर्यदेव गर्भाधान हेतु अपनी पत्नी छाया के पास गए, चूँकि सूर्य देव के प्रचंड तेज को कोई सीमा नही है अत: जब वो छाया के पास पहुंचे तो छाया उनके तेज़ से घबरा गयी और उन्होंने उस समय आंखें बंद कर ली थीं। वक़्त बीता और छाया ने शनिदेव को जन्म दिया । परन्तु जब शनि पैदा हुए तो उनका श्याम वर्ण (काले रंग) था, जिसे देख सूर्य ने शनि को अपना पुत्र मानने से न सिर्फ इनकार किया, बल्कि अपनी पत्नी छाया पर भी गलत आरोप लगाये। माना जाता है कि यही कारण है जिसके चलते शनि (Shani dev) अपने पिता सूर्य से शत्रुता रखते हैं।

ऐसे मिला नवग्रह में सर्वश्रेष्ठ स्थान
शनिदेव (Shani dev) ने वर्षों तक भगवान शिव की घोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर शिवजी ने शनिदेव को दर्शन दिए और वरदान मांगने के लिए कहा। तब शनिदेव ने भगवान शिव से कहा कि युगों-युगों से मेरी मां को मेरे पिता सूर्य द्वारा बहुत अपमानित व प्रताड़ित होना पड़ा है अत: मेरी माँ की इच्छा है कि वो अपने पिता से भी ज्यादा शक्तिशाली व पूज्य बने। उनकी इच्छा सुन भगवान शिवजी ने उन्हें वरदान दिया कि नवग्रहों में सर्वश्रेष्ठ स्थान उनका होगा, साथ ही साथ पृथ्वीलोक के न्यायाधीश व दंडाधिकारी भी आप ही होंगे । इतनी ही नहीं सिर्फ मानव ही नहीं देवता, असुर, सिद्ध, विद्याधर और नाग भी तुम्हारे नाम से थर थर कापेंगे पौराणिक ग्रंथों के अनुसार शनिदेव कश्यप गोत्रीय हैं व उनका जन्म सौराष्ट्र में हुआ था । शनिदेव की आरती (Shani dev aarti) करने से होते हैं सभी दुख दूर।
दशरथकृत शनि स्तोत्र (Dashrath krit shani stotra)
नम: कृष्णाय नीलाय शितिकण् निभाय च। नम: कालाग्निरूपाय कृतान्ताय च वै नम: ॥1॥
नमो निर्मांस देहाय दीर्घश्मश्रुजटाय च । नमो विशालनेत्रय शुष्कोदर भयाकृते॥2॥
नम: पुष्कलगात्रय स्थूलरोम्णेऽथ वै नम:। नमो दीर्घायशुष्काय कालदष्ट्र नमोऽस्तुते॥3॥
नमस्ते कोटराक्षाय दुख्रर्नरीक्ष्याय वै नम: । नमो घोराय रौद्राय भीषणाय कपालिने॥4॥
नमस्ते सर्वभक्षाय वलीमुखायनमोऽस्तुते। सूर्यपुत्र नमस्तेऽस्तु भास्करे भयदाय च ॥5॥
अधोदृष्टे: नमस्तेऽस्तु संवर्तक नमोऽस्तुते। नमो मन्दगते तुभ्यं निरिस्त्रणाय नमोऽस्तुते ॥6॥
तपसा दग्धदेहाय नित्यं योगरताय च । नमो नित्यं क्षुधार्ताय अतृप्ताय च वै नम: ॥7॥
ज्ञानचक्षुर्नमस्तेऽस्तु कश्यपात्मज सूनवे । तुष्टो ददासि वै राज्यं रुष्टो हरसि तत्क्षणात् ॥8॥
देवासुरमनुष्याश्च सि विद्याधरोरगा: । त्वया विलोकिता: सर्वे नाशंयान्ति समूलत:॥9॥
प्रसाद कुरु मे देव वाराहोऽहमुपागत । एवं स्तुतस्तदा सौरिर्ग्रहराजो महाबल: ॥10॥
दशरथकृत शनि स्तोत्र (Dashrat kirt shani stotra in Hindi)
हिन्दी पद्य रूपान्तरण
हे श्यामवर्णवाले, हे नील कण् वाले। कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले॥
स्वीकारो नमन मेरे, शनिदेव हम तुम्हारे। सच्चे सुकर्म वाले हैं, मन से हो तुम हमारे॥
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
हे दाढी-मूछों वाले, लम्बी जटायें पाले। हे दीर्घ नेत्रवाले, शुष्कोदरा निराले॥
भय आकृतितुम्हारी, सब पापियों को मारे।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
हे पुष्ट देहधारी, स्थूल-रोम वाले। कोटर सुनेत्र वाले, हे बज्र देह वाले॥
तुम ही सुयश दिलाते, सौभाग्य के सितारे।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
हे घोर रौद्र रूपा, भीषण कपालि भूपा। हे नमन सर्वभक्षी बलिमुख शनी अनूपा ॥
हे भक्तों के सहारे, शनि! सब हवाले तेरे। हैं पूज्य चरणतेरे।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
हे सूर्य-सुततपस्वी, भास्कर के भय मनस्वी। हे अधो दृष्टि वाले, हे विश्वमय यशस्वी॥
विश्वास श्रध्दा अर्पित सब कुछ तू ही निभाले।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
हे पूज्य देव मेरे॥
अतितेज खड्गधारी, हे मन्दगति सुप्यारी। तप-दग्ध-देहधरी, नित योगरत अपारी॥
संकट विकट हटा दे, हे महातेज वाले।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
नितप्रियसुधा में रत हो, अतृप्ति में निरत हो। हो पूज्यतम जगत में, अत्यंत करुणा नत हो॥
हे ज्ञान नेत्र वाले, पावन प्रकाश वाले।
स्वीकारो भजन मेरे। स्वीकारो नमन मेरे॥
जिस पर प्रसन्न दृष्टि, वैभव सुयश की वृष्टि। वह जग का राज्य पाये, सम्राट तक कहाये॥
उत्ताम स्वभाव वाले, तुमसे तिमिर उजाले।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
हो व दृष्टि जिसपै, तत्क्षण विनष्ट होता। मिट जाती राज्यसत्ता, हो के भिखारी रोता॥
डूबे न भक्त-नैय्या पतवार दे बचा ले।
स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
शनि पूज्य चरण तेरे॥
हो मूलनाश उनका, दुर्बुध्दि होती जिन पर। हो देव असुर मानव, हो सिध्द या विद्याधर॥
देकर प्रसन्नता प्रभु अपने चरण लगा ले। स्वीकारो नमन मेरे। स्वीकारो भजन मेरे॥
होकर प्रसन्न हे प्रभु! वरदान यही दीजै। बजरंग भक्त गण को दुनिया में अभय कीजै॥
सारे ग्रहों के स्वामी अपना विरद बचाले। स्वीकारो नमन मेरे। हैं पूज्य चरण तेरे॥