- कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘कंपनी को भारतीय एनएचएआई द्वारा …….
- एल-1 बोलीदाता का अर्थ होता है, वह कंपनी, जिसने सबसे कम बोली लगायी है
- दिलीप बिल्डकॉन का शेयर बीएसई के साथ 692 रुपये पर कारोबार कर रहा
नई दिल्ली, 26 फरवरी (एजेंसी)। दिलीप बिल्डकॉन ने शुक्रवार को कहा कि वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने वाली परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गयी है। कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगायी गयी निविदाओं के लिये एल-1 बोलीदाता घोषित किया गया है।’’
यह भी पढ़ें : सलमान खान ने कहा, राधे वांटेड की बाप फिल्म है | Salman Khan’s Radhe will be a baap in the cop action genre
एल-1 बोलीदाता का अर्थ होता है, वह कंपनी, जिसने सबसे कम बोली लगायी है। कंपनी ने बताया कि दो निविदाएं एनएच 45 ए (न्यू एनएच 332) के विलुप्पुरम पुडुचेरी खंड और एनएच -45 ए के पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड के लिये हैं। ये भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा हैं। दोनों परियोजना की कुल लागत 2,241 करोड़ रुपये है। दिलीप बिल्डकॉन का शेयर बीएसई पर 3.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 692 रुपये पर कारोबार कर रहा था।