- हमारे चहेते दिलीप साब कुछ देर पहले नहीं रहे : फैसल फारूकी
- अंतिम संस्कार के तौर-तरीकों पर चर्चा
- बुधवार को तड़के उनका निधन हो गया
Mumbai, 07 जुलाई (एजेंसी)। दिलीप कुमार के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मोहम्मद यूसुफ खान का बुधवार तड़के यहां निधन हो गया। उनके परिवार और सहयोगियों ने यह जानकारी दी है। अभिनेता के लंबे समय से सहयोगी रहे फैसल फारूकी ने सुबह एक ट्वीट में कहा, भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हमारे चहेते दिलीप साब कुछ देर पहले नहीं रहे। हम खुदा की तरफ से आए है और वापस वहीं लौट जाना है।
फारूकी ने कहा कि शोकग्रस्त परिवार अंतिम संस्कार के तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहा है और शाम करीब पांच बजे सांताक्रूज पश्चिम में जुहू मुस्लिम कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है। दिलीप कुमार को विभिन्न आयु संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए हिंदुजा अस्पताल 30 जून को पीडी में भर्ती कराया गया था।
उनकी पत्नी सायरा बानो खान ने पहले उनकी चिकित्सा स्थिति में सुधार के बारे में ट्वीट किया था। लेकिन वह आशा की एक अल्पकालिक किरण थी और बुधवार को तड़के उनका निधन हो गया।
“Jab log bhook se mar rahe thay…” who could do this better than @TheDilipKumar? pic.twitter.com/qf8IyuIqxm
— faisal farooqui (@FAISALmouthshut) February 4, 2021