- केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ डेट का एलान किया
- 16 जुलाई को संजय दत्त और यश आमने-सामने
- केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त मुख्य विलेन के रोल में
मुंबई 30 जनवरी (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार आख़िरकार केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया गया है। बता दे कि 16 जुलाई को संजय दत्त और यश आमने-सामने होंगे। फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने शुक्रवार शाम 6.32 बजे इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि केजीएफ चैप्टर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 16 जुलाई 2021 को रिलीज़ होगी। बता दें केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा के रोल में हैं। पहले भाग में अधीरा की सिर्फ़ झलक दिखायी थी। दूसरे भाग में रवीना टंडन भी एक अहम किरदार में दिखायी देंगी। फ़िल्म को फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट वितरित कर रही है।
बता दे कि इससे पहले शुक्रवार सुबह को प्रशांत नील ने ट्विटर के ज़रिए अपने फैंस को बताया था कि रिलीज़ डेट आज शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर घोषित की जाएगी। फ़िल्म का टीज़र 8 जनवरी को यश के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया था। केजीएफ चैप्टर 2 का क्लाइमैक्स दिसम्बर में शूट किया गया था। क्लाइमेक्स में नायक रॉकी और खलनायक अधीरा के बीच जबरदस्त एक्शन के साथ लड़ाई और जानलेवा स्टंट किये गये। यश ने भी रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए लिखा- अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि तारीख़ तय हो गयी है।
Fasten your seat belt coz the date is set.. 😎 pic.twitter.com/LsmIvf7SSz
— Yash (@TheNameIsYash) January 29, 2021