- संसद भंग करने के खिलाफ पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाला गुट प्रदर्शन करेगा
- रैली पुल चौक, त्रिपुरेश्वर, मैताघर मंडल, केसर महल और जमाल से निकाली जाएगी
- संसद भंग के ओली ने 30 अप्रैल और 10 मई को फिर से चुनाव करने का प्रस्ताव दिया
काठमांडू, 10 फरवरी (एजेंसी)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद भंग करने के खिलाफ पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाला गुट बुधवार को प्रदर्शन करेगा। नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठा ने बताया कि रैली पुल चौक, त्रिपुरेश्वर, मैताघर मंडल, केसर महल और जमाल से निकाली जाएगी।
इससे पहले प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के संसद भंग करने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया था। संसद भंग करने के बाद ओली ने 30 अप्रैल और 10 मई को फिर से चुनाव करने का प्रस्ताव दिया था। इसी बीच संसद के भंग करने के निर्णय को कोर्ट में चुनौती दी गई थी।