- पुलिस ने कुपवाड़ा जिले से मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया
- दो लाख 26 हजार 500 रुपये नकद और 50 हजार रुपये का चेक बरामद
- तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत काजीगुंड थाने में मामला दर्ज
श्रीनगर, 12 फरवरी (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले से मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में पॉपी स्ट्रॉ और 2.26 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 11 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ, दो लाख 26 हजार 500 रुपये नकद और 50 हजार रुपये का चेक बरामद किया। तस्कर के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत काजीगुंड थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।