- गाजियाबाद-नोएडा के सात बॉर्डरों से दिल्ली में घुसते हैं वाहन
- दिन-रात शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है
- यमुना बॉर्डर से भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी
NewDelhi, 14अगस्त (एजेंसी)।स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 14 जुलाई की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर तक भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद हो जाएगी। गाजियाबाद और नोएडा के सात बॉर्डरों से भारी वाहनों को दूसरे रास्तों के लिए मोड़ दिया जाएगा। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे समेत दूसरे रास्तों पर वाहनों का दबाव बढ़ने के आसार हैं।
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यूपी-गाजीपुर बॉर्डर, वजीराबाद बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर से भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दिन-रात शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह नोएडा में चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी बॉर्डर और कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी।