- लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल महापौर व नगर आयुक्त से मिला
- दोनों को लोहा मंडी की समस्याओं से अवगत कराया
- एलईडी लाइट्स और 10 हाई मास्ट लाइटस लगवाई जाए
गाजियाबाद 06 मार्च (एजेंसी) गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महापौर व नगर आयुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने को दोनों को लोहा मंडी की समस्याओं से अवगत कराया। संस्था के अध्यक्ष डॉण्अतुल कुमार जैन ने महापौर आशा शर्मा व नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर को बताया कि क्षेत्र में काफी अंधकार रहता हैए इसलिए प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइट्स और 10 हाई मास्ट लाइटस लगवाई जाए।
इस पर नगर आयुक्त ने तुरंत ही दिशा निर्देश जारी किए। मच्छरों के प्रकोपए लोहामंडी क्षेत्र की टूटी सड़कों व गड्ढों तथा जगह.जगह लगने वाली गंदगी से भी उन्हें अवगत कराया गया। राजकुमार अग्रवालए सतीश बंसल आदि भी मौजूद रहे।