- नागार्जुन अक्कीनेनी ने सिंगल पुश अप का अपना वर्जन शेयर किया
- नागार्जुन ने वीडियो शेयर कर अब रश्मिका को चैलेंज दिया
- रश्मिका अब करथि के ऑपोजिट फिल्म ‘सुल्तान’ में दिखेंगी
मुंबई, 01 अप्रैल (एजेंसी)। श्मिका मंदाना ने हाल ही में फैंस को तब सरप्राइज कर दिया था जब उन्होंने वाइल्ड डॉग पुश अप चैलेंज में हिस्सा लिया था। उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था। अब नागार्जुन अक्कीनेनी ने सिंगल पुश अप का अपना वर्जन शेयर किया है।
नागार्जुन का वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है और उन्होंने अब रश्मिका को चैलेंज दिया है। इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए ऐक्टर ने लिखा, ‘रश्मिका, आपको इसे पछाड़ना होगा।’ इस तरह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाइल्ड डॉग’ को प्रमोट करने के लिए नागार्जुन ने क्रिएटिव और इंट्रेस्टिंग तरीका खोजा है।
हालांकि, जिस चीज ने सबको हैरान कर दिया, वह नागार्जुन की फिटनेस है। भले ही वह 60 वर्ष के हो गए हों लेकिन उनकी हेल्दी बॉडी के लिए उनकी फिटनेस और डेडिकेशन किसी भी यंग ऐक्टर को टक्कर दे सकती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नागार्जुन की ऐक्शन थ्रिलर ‘वाइल्ड डॉग’ का डायरेक्शन अशिशोर सोलोमन ने किया है। फिल्म में दीया मिर्जा और सैय्यामी खेर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वहीं, रश्मिका अब करथि के ऑपोजिट फिल्म ‘सुल्तान’ में दिखेंगी। इस फिल्म से वह तमिल सिनेमा में डेब्यू करेंगी।
You need to beat this dear @iamRashmika !!😄❤️ https://t.co/3wLcJJOPFc pic.twitter.com/IMvs9wk68t
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) March 30, 2021