- परेड खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे से किसानों को ट्रैक्टर रैली शुरू होगी
- बॉर्डर पर जुटे किसान तय समय से काफी पहले ही बैरिकेड तोड़ दिल्ली में घुस गए
- सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी मार्च कर रहे हैं
नयी दिल्ली 26 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली के 3 बॉर्डर सिंघु, टीकरी और गाजीपुर से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। बता दे कि पुलिस ने गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे से किसानों को ट्रैक्टर रैली शुरू करने का समय दिया था, इसके बावजूद तीनों बॉर्डर पर जुटे किसान तय समय से काफी पहले ही बैरिकेड तोड़ दिल्ली में घुस गए। गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड तोड़कर निकले ट्रैक्टरों को कुछ ही दूरी पर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस किसानों से अपील कर रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।
वहीँ सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया। सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी मार्च कर रहे हैं। सिंघु बॉर्डर से निकली ट्रैक्टर परेड के आगे घोड़ों पर निहंग फौज चल रही है। सूत्रों के अनुसार टीकरी बॉर्डर पर 60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा किया गया। ट्रैक्टरों के अलावा यहां किसान बड़ी संख्या दुपहिया वाहन लेकर भी पहुंचे। बता दे कि सिंघु बॉर्डर पर रात से ही नारेबाजी होने लगी थी। युवा किसान ट्रैक्टर दे नाल ट्रॉली जाउं और रैली करेंगे रिंग रोड पर जैसे नारे लगा रहे थे।