- सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एरियल योगा करती नजर आईं
- वीडियो में सारा एक योगा झूला की मदद से योगा करती नजर आ रही हैं
मुंबई, 23 जनवरी (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह एरियल योग करते हुए नजर आ रही हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपने वर्कआउट शेड्यूल शेयर करती रहती हैं। सारा अली खान इंस्टाग्राम पर फिटनेस वीडियो शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो क्लिप में सारा एक योगा झूला की मदद से एरियल योगा करती नजर आ रही हैं। वह काले रंग की क्रॉप टॉप और नारंगी रंग की शॉर्ट्स पहने झूलती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : Tandav Web Show : यूपी पुलिस को डायरेक्टर अली अब्बास जफर, गौरव और हिमांशु ने बयान दर्ज कराया
View this post on Instagram
सारा अली खान ने तस्वीर कर कैप्शन में लिखा, ‘स्वीमिंग इंटू द वीकेंड। सारा अली खान को हाल ही में वरुण धवन के साथ ओटीटी-रिलीज की गई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में देखा गया था। सारा इन दिनों फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष की भी अहम भूमिका है।
यह भी पढ़ें : सारा अपनी मां अमृता राव और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव की सैर पर
View this post on Instagram