- परिसर से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
- निचले तल पर आग लगने से धुआं ऊपर के फ्लैट में चला गया
- फिलहाल आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है
अहमदाबाद, 03 फरवरी (एजेंसी)। अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक इमारत में स्थित तीन दुकानों में आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि परिसर से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।उन्होंने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह बजे तीन मंजिला भवन के निचले तल पर स्थित दुकानों में लगी।
यह भी पढ़ें : Tamilplay Website Leaks Malayalam Tamil Telugu Hindi Dubbed Movies Online for HD Download: Tamilplay.com, Tamilplay.in 2019 is a torrent website which Leakes pirated version of Tamil, Telugu, Bollywood Hindi dubbed movies online on their site for HD Download.
अहमदाबाद के कार्यवाहक मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि इमारत के ऊपरी दो तलों पर आवास बने हुए हैं। निचले तल पर आग लगने से धुआं ऊपर के फ्लैट में चला गया। उन्होंने बताया, ‘‘इमारत में बने घरों में फंसी चार महिलाओं समेत आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।’’ उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।अधिकारी ने बताया कि कुछ घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है।