- प्रेक्षा गृह में आयोजित बस्ती महोत्सव में भाग लेंगे बिरला
- ओम बिरला का आगमन गोरखपुर हवाई अड्डे पर होगा
- गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा बस्ती आयेंगे ओम बिरला
बस्ती, 17 फरवरी (एजेंसी)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 फरवरी को बस्ती जिले के शास्त्री चौक पर तिरंगा फहरायेंगे।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार को यहां कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 फरवरी को शास्त्री चौक पर झण्डा फहरायेंगे तथा इसके बाद अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षा गृह में आयोजित बस्ती महोत्सव में भाग लेंगे।उनका आगमन गोरखपुर हवाई अड्डे पर होगा।वे गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा बस्ती आयेंगे।