- गोल करने के बाद इब्राहिमोविच को मिला लालकार्ड, एसी मिलान हारा
- रोमेलू लुकाकू से भिड़ने के कारण इब्राहिमोविच को दूसरा पीला कार्ड मिला
- इब्राहिमोविच ने 31वें मिनट में एसी मिलान को बढत दिलाई
मिलान, 27 जनवरी (एजेंसी)। स्टार फुटबॉल खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच को गोल करने के बाद लालकार्ड देखना पड़ा और उनकी टीम एसी मिलान इटालियान कप के क्वार्टर फाइनल में इंटर मिलान से हार गई। इब्राहिमोविच को 58वें मिनट में रोमेलू लुकाकू से भिड़ने के कारण दूसरा पीला कार्ड मिला जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
लुकाकू ने पेनल्टी कार्नर पर इंटर के लिये बराबरी का गोल किया और क्रिस्टियन एरिकसन ने विजयी गोल दागा। इब्राहिमोविच ने 31वें मिनट में एसी मिलान को बढत दिलाई थी। अब इंटर का सामना सेमीफाइनल में युवेंटस या स्पाल से होगा।