- तेज हवा चलने के कारण आग नियंत्रित नहीं हो पा रही
- जंगल की अवैध कटाई में लिप्त लोग जानबूझकर आग लगा रहे
- अपराधी तत्व वन विभाग के प्लांटेशन को निशाना बना रहे हैं
पन्ना, 30 मार्च (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल क्षेत्र के जंगल बीते कई दिनों लगी आग ने आज सुबह पन्ना शहर के निकट चोपड़ा मंदिर और पुराना पन्ना वाले क्षेत्र को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। तेज हवा चलने के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद आग नियंत्रित नहीं हो पा रही, वन अमला आग बुझाने के प्रयासों में जुटा हुआ है। वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना गौरव शर्मा ने बताया कि बिश्रमगंज वन परिक्षेत्र के कई हिस्सों में आग लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि जंगल की अवैध कटाई में लिप्त लोग जानबूझकर आग लगा रहे हैं। ये अपराधी तत्व वन विभाग के प्लांटेशन को निशाना बना रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि पुराना पन्ना व चोपड़ा मंदिर की पहाड़ी सहित पुरुषोत्तमपुर झलाई बीट में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। वन अमला मुस्तैदी के साथ तेजी से फैल रही आग को नियंत्रित कर बुझाने के प्रयास में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस समय चोपड़ा मंदिर के आगे वाली पहाड़ी के पास मौजूद है।