- करांची से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई
- चारो स्टार टिक टॉक वीडियो बनाकर लौट रहे थे
- घटना में मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई
करांची, 05 फरवरी (एजेंसी)। पाकिस्तान के करांची से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां अज्ञात बदमाशों ने चार टिक टॉक स्टार की गाली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चारो स्टार टिक टॉक वीडियो बनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची को मौके से 9 एमएम पिस्तौल के 9 खोल मिले हैं।
यह भी पढ़ें : GaneshJi Ki Aarti: Jai Ganesh Jai Ganesh Deva | GaneshJi Ki Aarti: गणेशजी की आरती, जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
मिली जानकारी के अनुसार 32 साल की टिकटॉकर मुस्कान, सद्दाम हुसैन, आमिर खान और सैयद रेहान वीडियो बनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। घटना में मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन की अस्पताल में उपचार के दौरान सांसें थम गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले आरोपी रिक्शे में सवार थे।
यह भी पढ़ें : जनवरी में जन्मे जातकों के लिए ये साल है ख़ास
पाकिस्तानी वेबसाइट के मुताबिक मुस्कान शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। किन्हीं कारणों से मुस्कान का तलाक हो गया था और मां बाप ने भी उसे घर बेदखल कर दिया था। हालांकि तलाक और बेदखली की वजह का पता नहीं चल सका है।