- पुरुषों और महिलाओं की मैच फीस में वृद्धि
- घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा किया जाएगा
- कटौती के लिए अतिरिक्त 50 प्रतिशत शुल्क मिलेगा
NewDelhi, 21 सितंबर (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एपेक्स काउंसिल के घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस में बढ़ोत्तरी पर खुशी जाहिर की है।
एपेक्स काउंसिल ने सोमवार को फैसला किया था कि घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा किया जाएगा और 2019/20 सीजन में खेलने वाले क्रिकेटरों को 2020/21 सीजन में कटौती के लिए अतिरिक्त 50 प्रतिशत शुल्क मिलेगा। काउंसिल ने कहा, 2019/20 घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटरों को कोविड-19 स्थिति के कारण 2020/21 सीजन के नुकसान के मुआवजे के रूप में 50 फीसदी अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा।
इस मामले पर खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, एपेक्स काउंसिल द्वारा पारित घरेलू खिलाड़ियों, पुरुषों और महिलाओं की मैच फीस में वृद्धि से बहुत खुशी हुई। वे हमेशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में भारत की सफलता की कुंजी रहे हैं। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं होने के बाद कई भारतीय क्रिकेटरों ने आर्थिक रूप से परेशानी का सामना किया।
Very happy to have the raise in match fees of domestic players ,men and women ,passed by the apex council today ..They are always the key to indias success in cricket at the international level @bcci @JayShah @ThakurArunS @ShuklaRajiv
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 20, 2021
A historic decision taken by @BCCI today for the domestic cricketers by handsome increase in match fees for all category of players. It rewards consistency and will go a long way in inspiring young talent to give their best in the field of play. https://t.co/0OoDiSqlac
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) September 20, 2021