- जनकपुरी में 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला
- आरोपी महिला ब्याज पर रुपये देने का काम भी करती थी
- महिला के पास लोगों के 2 से 6 लाख रुपये तक मौजूद थे
Ghaziabad 06 जून (एजेंसी)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी में कमेटी चलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 25 से अधिक लोगों से करीब 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप का मामला सामने आया है। मामले में रविवार को पीड़ितों ने साहिबाबाद थाना पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के खुलासे के बाद आरोपी महिला अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गई है।
जनकपुर के रहने वाले अंकित गर्ग ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाली महिला पिछले पांच वर्ष से कमेटी चलाने का काम करती थी, जिसमें लोग रुपये डालते थे। जरूरत पड़ने पर लोग रुपये भी वापस निकालते थे। महिला इसके साथ ही ब्याज पर भी रुपये देने का काम करती थी। आरोप है महिला 25 से अधिक लोगों के करीब 80 लाख रुपये लिए थे। इस दौरान लोग महिला से रूपये वापस मांग रहे थे।
बावजूद इसके शनिवार को आरोपी महिला घर बेचकर भाग गई। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि महिला के पास लोगों के 2 से 6 लाख रुपये तक मौजूद थे। जिसे धोखाधड़ी कर महिला फरार हो गई। वहीं पीड़ितों का कहना है मामले में अभी और भी पीड़ित है। जिनको महिला ने अपने पति, बहनोई सहित दो बहनों के साथ लाखों रुपये का नुकसान कराया है। सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि मामले में आवश्यक जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।